शुक्रवार, 28 नवंबर 2014

फैशन क्या है !!!

 फैशन क्या है !!!
जरुरत है या बला है !
दिखावे की दुनिया है ,
ये क्या मामला है !
खुद के लिए जीते है ???
या , दुनिया के लिए ....
जाने कौन  सी राह है
क्या सिलसिला है !
ये फैशन क्या है !
मोबाइल , गाडी, बँगला
पैसों का काफिला है !
फेसबुक पर फ्रेंड बनाने
का ये सिलसिला है !
पर माँ - बाप को तो
वृद्धालय मिला है !
न्यूक्लियर फैमिली और
बच्चा पालनाघर में ....
२१ वी सदी है , अजीब फासला है !
तन ढकते थे जो कपडे ,
नुमाइश बन चुके है !
फटकर सील जाते थे
अब सिलकर फटते है !
योगा को हम भूले
ऐरोबिक्स करते है !
ये फैशन क्या है !
बदलते दौर का आईना है !
सुनते थे जगजीत सिंह को
अब हनी सिंग का रंग जमा है !
फैशन सच कहूँ तो
बदलाव की बयार है !
पर दुःख इस बात का है ,
बदलाव के इस दौर में
भारतीय सभ्यता कम है !
पर क्या करूँ यारों
परिवर्तन  ही संसार का नियम है !
परिवर्तन  ही संसार का नियम है !
यही फैशन की दास्ताँ है
यही मेरे दिल का गम है !!!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें