धरती, अम्बर, चाँद, सितारे
इक तू जीती , ये सब हारे
नदिया,झरने,परबत,जंगल
तेरे आगे , फीके सारे
आसूँ-मोती,आँखें-सीपी
सारी बातें तेरे सहारे
लड़ना-झगड़ना,रूठना-रोना
प्यार के दुःख है कितने प्यारे
जीना-मरना, पाना- खोना
प्यार दिखाए कैसे नज़ारे
बादल, बूंदें, बारिश, खुशियाँ
तेरे बिन गुमसुम है सारे
प्रेम-समर्पण, भक्ति-शक्ति
प्यार में तेरे कितने इशारे
गम-ख़ुशी, आसूँ-मुस्कान
सरे परिवर्तन तेरे सहारे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें