जब
भी
देखे
तू ,
मुस्कुराहट
भरी
अदाओं
से
मेरे
दिल
के
P/L का Loss
Profit में बदल जायें.
जब
भी
डालूं मैं निगाह
अपने
दिल
की
Balance-Sheet पर
तू
ही
मुझे
मेरी
assets नजर आए.
तुझ
पर
जो
दिल
हारा
मैं
मेरा
Capital Expenditure है
तू
Installment में मुझे प्यार दें
तो
Revenue Return मिल जाये.
मैंने
तो
प्यार
दे
देकर
तेरा
खाता
Debit कर दिया
तू
भी
जल्दी
उधारी
चुका
ताकि, ये खाता Credit हो जाये.
तू
अगर
नाराज
हो
ये
मुझपर
Liability है
अब
तो
इतना
प्यार
अर्पण
करूँगा
कि, Love का reserve fund create हो जाये.
ये
सारी
बातें
किसी
Fictitious
Assets सी
लगती
है
तू
अगर
हाँ
कर
दें
तो
ये
Fixed Assets हो जाये.
तू
मेरी
तरफ
प्यार
का
हाथ
तो
बढा
ताकि, तेरे - मेरे प्यार की
Balance -
Sheet tally हो
जाये....
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें