मैं कैसे कुछ Positive Share करूँ
उस दौर में...
जहाँ "Positive" होना
मौत की दस्तक-सा है !
पता नहीं था दम घुटना क्या होता है
बस साँस चलती थी...
कभी गौर ही नहीं किया इसपर!
पर अब सबका दम घुट रहा है
सिस्टम का...
अस्पतालों का...
इंसानों का!
बस साँस ले रही है
तो सिर्फ सरकारें!
वोट के Oxygen पर
सत्ता का तांडव है!
तभी कोई
मरते-मरते लिख जाता है
"शायद अच्छा इलाज मिलता
तो मैं बच जाता"
ये शब्द कानों में सीसा घोलते है
मन पिघल जाता है !
ऐसे Negative दौर का सच न लिखूँ
बस आपकी Morning Good हो
इसकी care करूँ?
मैं कैसे इस दौर में
कुछ Positive Share करूँ???
रविवार, 16 मई 2021
मैं कैसे कुछ Positive Share करूँ
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें