जिंदगी तुम्हारी नज़र कर रहा हूँ
खुद पे ये कैसा कहर कर रहा हूँ
तुम्हें चाहता हूँ कितना टूटकर मैं
ग़ज़लों से अपनी खबर कर रहा हूँ
होकर के दूर तुमसे ,तुम्हे चाहूँगा मैं
तुम्हारी भावनाओं की कदर कर रहा हूँ
तुम तो रुक गयी,राहों में प्यार की
पर मैं अब भी ,सफ़र कर रहा हूँ
खुद पे ये कैसा कहर कर रहा हूँ
तुम्हें चाहता हूँ कितना टूटकर मैं
ग़ज़लों से अपनी खबर कर रहा हूँ
होकर के दूर तुमसे ,तुम्हे चाहूँगा मैं
तुम्हारी भावनाओं की कदर कर रहा हूँ
तुम तो रुक गयी,राहों में प्यार की
पर मैं अब भी ,सफ़र कर रहा हूँ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें