बड़ी शिद्दत से सोचा था, कि सब रिश्ते मिटा दूँगा
बस इक फाईल है "माँ" नाम की,जो डिलिट नहीं होती।
कितनी रिलीज हुई है जिंदगी के, परदे पे लड़कियाँ
"माँ" के बाद कोई फिल्म लेकिन हिट नहीं होती।
बस इक फाईल है "माँ" नाम की,जो डिलिट नहीं होती।
कितनी रिलीज हुई है जिंदगी के, परदे पे लड़कियाँ
"माँ" के बाद कोई फिल्म लेकिन हिट नहीं होती।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें