*एक तरफ*
चांदी-सोना एक तरफ है,उसका होना एक तरफ
एक तरफ है आँखें उसकी,जादू टोना एक तरफ
ताजमहल की शानो शौकत,शीश महल की जादूगरी
एक तरफ है सारा-सबकुछ,उसका कोना एक तरफ
सारी दुनिया करें साजिशें,तोड़के मुझको छोड़ने की
एक तरफ है,सारा ज़माना,तेरा होना एक तरफ
तेरी-मेरी प्रेम कहानी,अजब-अनूठा किस्सा है
तू और मै हूँ एक तरफ और मजनू-लैला एक तरफ
तेरी गली,तेरा कमरा,तेरी खिड़की से झाँकती तू
तेरी झलक ये एक तरफ है,सारी दुनिया एक तरफ
चल रही थी कल बातें परियों की शहजादी की
सारी कथाएं एक तरफ है,तेरा किस्सा एक तरफ
नाम भी मेरा नहीं जानती,बस,बस में मिलते है हम
रिश्ते नाम के रह गए सारे,तुझसे रिश्ता एक तरफ
जो तू हँसकर कह देती है,तीखी,कड़वी,नीम-सी बात
सारी बातें एक तरफ है,तेरा कहना एक तरफ
मंगलवार, 21 फ़रवरी 2023
एक तरफ
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें