सब कुछ होता है
धीरे -धीरे ख़ामोशी से...
कतरा - कतरा उड़ती है बुँदे
तिनका -तिनका कचरा बनती
पूरी नदी खा जाते है हम
समंदर भी खा जाएँगे
धीरे -धीरे ख़ामोशी से...
धीरे-धीरे धंसती है मिट्टी
थोड़ा-थोड़ा कटता है परबत
एक-एक पेड़ करके
पूरा जंगल निगल जाएँगे
धीरे -धीरे ख़ामोशी से...
मिट जाएँगे रिश्ते सारे
कट जाएँगे दोस्त सारे
वर्चुअल कितने होंगे हम
देखना परिवार मिट जाएँगे
धीरे -धीरे ख़ामोशी से...
पहले थोपेंगे अपने
मीठे-सीधे विचार
फिर गुलदस्ते से एक -एक
फूल निकाले जाएँगे
धीरे -धीरे ख़ामोशी से...
फिर भर देंगे वें
आपको गर्व से
इतिहास के अबोध
बोध से मिलवाएंगे
धीरे -धीरे ख़ामोशी से...
फिर सरकेंगी एक-एक ईंट
दरकेंगा धीरे-धीरे घर
सिर्फ ऊँगली पर स्याही लगाकर
सेल्फी खिंचवाते रह जाएँगे
पर देखना....
ये सब कुछ होगा...
धीरे -धीरे ख़ामोशी से....
लोकतंत्र का उत्सव
ख़त्म होगा....
श....श.... चुप रहिए....
ये सब होगा
धीरे-धीरे खामोशी से....
क्योंकि..
सब कुछ होता है...
ऐसे ही...
धीरे -धीरे ख़ामोशी से!
रविवार, 17 दिसंबर 2023
धीरे -धीरे ख़ामोशी से....
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें