शुक्रवार, 7 अप्रैल 2023

आदमी की जात

 मैंने कुत्ते,कुत्ते बहुत सारे देखे

साले जितने भी देखे,बड़े प्यारे देखे

आदमी की जात साली कुत्ते की जात

बोलने से पहले देखी नहीं औकात

कुत्ते की जात है ईमान-वाली

करते है दिन-रात सारे रखवाली

दे दो आदमी को चाबी ख़ज़ाने की

साला बेच देंगा अपने ईमान को भी

अच्छे दिन के वादों का भरोसा दिया

साला आदमी नें आदमी को लूट लिया

बोलता कुछ है,साला करता कुछ है

इसकी ज़बान का भरोसा नहीं कुछ है

बोलते हो साला "कुत्ता आदमी" है

दिमाग़ में साले तुम्हारे कुछ कमी है

आदमी में कुत्ते का कौनसा गुण है

हरामिपने में साला निपुण है

कुत्ते नें कभी किसी को धोखा दिया क्या?

बेईमान बोलने का मौका दिया क्या?

फिर भी तुम आदमी को कुत्ता बोलते हो

कुत्ते की इज़्ज़त को हल्के में तौलते हो

सोच समझ के बोलो कुत्ता - "आदमी है"

आदमी की हैसियत कुत्ते से बहुत कम है

कुत्ते के ईमान में अभी भी दम है!

कुत्ता नहीं...

आदमी कुत्ते से कम है 🤘

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें