मैंने वैसे ही प्यार तेरा मिस किया
तूने जैसे ही होठो को किस किया
आत्मा मरी,मै,बन गई शव
मिट गया सारा eternal love!
वो जो आत्मा का प्यार था वो मर गया
साला sex सारा ताम - झाम कर गया!
मै तो चाहती थी प्यार जो आँखों में रहें
मै तेरी और तू मेरी बातों में रहें
हाथ तेरा सदा मेरे हाथों में रहें
मेरे ख्वाब बस तेरी-ही रातों में रहें
कैसे physical - physical प्यार हुआ
लोग बोलते है उनको बार-बार हुआ
पर सोचो जिसको तुम बोलते हो
प्यार है वो?
या के बस नंगी तलवार है वो?
प्यार हुआ,प्यार हुआ,प्यार हुआ
साला आदमी प्यार में गद्दार हुआ
रूप-रंग जो देखे वो प्यार कहाँ
जो देखें बस मन को,वो प्यार कहाँ?
प्यार करो, प्यार करो,प्यार करो
बदन के उस पार, बार-बार करो
छू लो मन को,न तन को दुश्वार करो
आँखों से ह्रदय का श्रृंगार करो
ऐसा प्यार एक बार नहीं
सौ बार करो 🔥