शुक्रवार, 7 अप्रैल 2023

आँखों से ह्रदय का श्रृंगार करो

 मैंने वैसे ही प्यार तेरा मिस किया

तूने जैसे ही होठो को किस किया

आत्मा मरी,मै,बन गई शव 

मिट गया सारा eternal love!

वो जो आत्मा का प्यार था वो मर गया

साला sex सारा ताम - झाम कर गया!


मै तो चाहती थी प्यार जो आँखों में रहें

मै तेरी और तू मेरी बातों में रहें

हाथ तेरा सदा मेरे हाथों में रहें

मेरे ख्वाब बस तेरी-ही रातों में रहें


कैसे physical - physical प्यार हुआ

लोग बोलते है उनको बार-बार हुआ

पर सोचो जिसको तुम बोलते हो

प्यार है वो?

या के बस नंगी तलवार है वो?


प्यार हुआ,प्यार हुआ,प्यार हुआ

साला आदमी प्यार में गद्दार हुआ

रूप-रंग जो देखे वो प्यार कहाँ

जो देखें बस मन को,वो प्यार कहाँ?


प्यार करो, प्यार करो,प्यार करो

बदन के उस पार, बार-बार करो

छू लो मन को,न तन को दुश्वार करो

आँखों से ह्रदय का श्रृंगार करो 

ऐसा प्यार एक बार नहीं

सौ बार करो 🔥

आदमी की जात

 मैंने कुत्ते,कुत्ते बहुत सारे देखे

साले जितने भी देखे,बड़े प्यारे देखे

आदमी की जात साली कुत्ते की जात

बोलने से पहले देखी नहीं औकात

कुत्ते की जात है ईमान-वाली

करते है दिन-रात सारे रखवाली

दे दो आदमी को चाबी ख़ज़ाने की

साला बेच देंगा अपने ईमान को भी

अच्छे दिन के वादों का भरोसा दिया

साला आदमी नें आदमी को लूट लिया

बोलता कुछ है,साला करता कुछ है

इसकी ज़बान का भरोसा नहीं कुछ है

बोलते हो साला "कुत्ता आदमी" है

दिमाग़ में साले तुम्हारे कुछ कमी है

आदमी में कुत्ते का कौनसा गुण है

हरामिपने में साला निपुण है

कुत्ते नें कभी किसी को धोखा दिया क्या?

बेईमान बोलने का मौका दिया क्या?

फिर भी तुम आदमी को कुत्ता बोलते हो

कुत्ते की इज़्ज़त को हल्के में तौलते हो

सोच समझ के बोलो कुत्ता - "आदमी है"

आदमी की हैसियत कुत्ते से बहुत कम है

कुत्ते के ईमान में अभी भी दम है!

कुत्ता नहीं...

आदमी कुत्ते से कम है 🤘