तुमसे पहले भी ये दुनिया थी,तुम्हारे बाद भी रहेंगी
फिर भी मैं हैरां हूँ ,तुम खुद को खुदा समझते हो !!
चंद मरहम शब्दों के और वादों की चाशनी
बस "भाषण" देकर खुद को रिहा समझते हो !!
फिर भी मैं हैरां हूँ ,तुम खुद को खुदा समझते हो !!
चंद मरहम शब्दों के और वादों की चाशनी
बस "भाषण" देकर खुद को रिहा समझते हो !!