शुक्रवार, 23 नवंबर 2012

आज मुझे थोडा - सा गुस्ताख़ होने दो ......(II)

रचनाकार : अमित सर
तुम्हारी जुल्फों को खोलूँ .....
पढूँ  हाथों से तुम्हें .....
तुम्हारी सारी तहरीरों को ......
करूँ याद आँखों से ......
परत-दर-परत .....
तुममे समाता चलूँ .....
तुम हो जाओ समर्पित ......
मैं अपनाता चलूँ .....
थोड़ी हो जाओ तुम बर्बाद ,मुझे आबाद होने दो .....
आज मुझे थोडा - सा गुस्ताख़  होने दो ......

इन उँगलियों को ....

जरा-सी धडकनें दे दो .....
तुम्हे छूकर गुजरने की .....
इजाज़त ही दे - दो ......
सारी इबारतें .....
बदन की तुम्हारें .....
इन आँखों को पढ़ने की ......
नज़ाकत ही दे दो .....
आई थी जिस तरह .....
इस धरा पर तुम ......
बस वो इक झलक .....
नजरे इनायत ही दे-दो .....
लिपट जाओ बेल सी - मुझे शाख होने दो .....
आज मुझे थोडा - सा गुस्ताख़  होने दो ...... 

आज मुझे थोडा - सा गुस्ताख़ होने दो ......(I)

रचनाकार : अमित सर 


आज मुझे थोडा - सा गुस्ताख़  होने दो ......
ये दूरियाँ मिटने दो .....
सारे गम भीगने दो .....
आँसूओं की लड़ियों में ......
अहसास सुलगने दो ......
जस्बादों  के बहाव में ...... 
थोडा करीब आ जाओ ......
ढलकाकर दुप्पट्टे को .....
मुझपर छा - जाओ ......
इस चाँदनी रात को थोडा और शफ्फाख होने दो .....
आज मुझे थोडा - सा गुस्ताख़  होने दो ......

थोडा तहजीब से परे .....
झिझक किनारे करे .....
तुम मुझमें समाओं ......
मेरे गले लग जाओ ......
होंठ कंपकपातें हुए ......
अधर टकराते हुए ......
रस घोल दो मुझमें ......
प्यार उंडेल दो मुझमें .....
तुम्हारें होठों से सुलगकर मुझे अब राख होने दो ......
आज मुझे थोडा - सा गुस्ताख़  होने दो ......